आज
जब टीपू सुल्तान की जन्म जयंती उत्सव मनाने को लेकर विवाद हो रहा है. ऐसे में यह
फोटो बड़ी प्रासंगिक है. 27 अप्रेल 2011 को मैं रिपोर्टिंग के लिए कर्नाटक से
आंध्र प्रदेश की ओर जा रहा था, तब मुझे टीपू सुल्तान के जन्म स्थल को देखने का
मौका मिला. कर्नाटक से आंध्र की और बढते समय हाई-वे के करीब देवनहल्ली नामक जगह
आती है. कहा जाता है कि 1751
AD में टीपू
सुल्तान का जन्म इसी जगह हुआ था.
मैं
यहां शाम 4 बजे के करीब पहुंचा. मुझे लगता था कि यहां भारी भीड़ होगी - काफी पर्यटक
होंगे. लेकिन इन तमाम बातो से विपरीत इस जगह के आस पास कोई नहीं था. इस जगह से
सटकर लोगो के घर बन चुके है. प्रशासन ने टीपू के जन्म स्थल पर एक चौतरा बनाया है.जगह
बड़ी शांत है, कोई शोर नहीं.
मैसूर के शेर का जन्मस्थान देखकर बहुत अच्छा लगा.
#Tipu Sultan #Mysore #Devanahalli #Mayur Parikh







No comments:
Post a Comment