आजाद भारतमें अगर किसी बात को लेकर सबसे ज्यादा बहस हुइ है तो वह है रिजर्वेशन यानी आरक्षण. नौकरी में आरक्षण तक तो ठीक था लेकिन जब से शिक्षण और उच्च शिक्षण में आरक्षण की बात आगे बढी है लोग मरने - मारने पर उतारु हो गए हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या शिक्षणमें आरक्षण नई बात है? मेरी मानों तो बिलकुल नहीं. इस देशमें सदिओं नहीं बल्कि युगों से आरक्षण की परंपरा रही है.
इतिहास छानने पर आरक्षण की जड़ वैदिक और पौराणिक काल तक पहुंचती नजर आएगी. आरक्षण के समर्थनमें एक दो नहीं दर्जनों सबूत मिलेंगे. आरक्षण को लेकर अबतक जिन जिन लोगोंने आवाज उठाइ उन्हें न सिर्फ मिटाया गया बल्कि गलत तरीके से आरक्षित सीटों में एडमिशन लेने वालों को कडी कीमत भी चुकानी पडी.
आइए महाभारत कालिन समय से इस परंपरा को जांचे. उस युगमें तो पूरा का पूरा गुरुकुल आरक्षित हुआ करता था. गुरु परशुराम के आश्रम में सिर्फ ब्राम्हणों को एडमिशन मिलता था तो विश्वामित्र के आश्रम में सिर्फ क्षत्रियों को एन्ट्री थी. द्रोणाचार्यनें तो एडमिशन के सारे अधिकार अपने पास आरक्षित रखते थे. वे सिर्फ उन्हीं छात्रों को शिक्षा दिया करते थे जोकि उनके नजरिए से कुल, गोत्र और जाति के मामले में साफ सुथरे हों ( साफ सुथरे के मानक वे खुद ही तय करते थे ). गुरुओं के गुरु यानी बृहस्पति सिर्फ और सिर्फ उन्हीं छात्रों को शिक्षण दिया करते थे जो कि देवलोक से तालुक रखते हों. वहीं शुक्राचार्य के आश्रम में दैत्यों को ही शिक्षण दिया जाता था. महाभारत कालिन यह परंपरा मध्ययुग और फिर आजादी के पहले तक जारी रही. गुप्तयुग के दौरान तक्षशीला विद्यापीठ में आचार्य चणक, वक्रनास जैसे आचार्यों को शिक्षक बनाने के लिए क्षत्रिय कुल से आपका तालुक होना जरुरी था और यह सारी बातें एडमीशन लेते समय आपको सिद्ध भी करनी पडती थी. आचार्य चणक के पुत्र यानी विष्णुगुप्त जनपदों के क्षत्रप या फिर राजाओं के बेटों को ही पढाते थे. इतना ही नहीं अपनी राजनैतिक सोच को अमली जामा पहनाने के लिए उन्होंने चन्द्रगुप्त का चयन इसीलिए किया क्योंकि चंद्रगुप्त पाटलीपुत्र के राजा नंद की ही औलाद थे. मध्ययुग के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा. सन 1700 यानी अंग्रेजों के शासन के पहले तक इस देशमें शिक्षणमें जात पात के आधार पर एडमिशन मिलता रहा.
आजादी के बाद समयनें अपनी चाल बदली. अब न सिर्फ आरक्षण का स्वरुप बदला है बल्कि आरक्षण के लाभार्थी भी बदल चुके हैं. अब पहले की तरह पूरी की पूरी युनिवर्सीटी आरक्षित नहीं होती लेकिन उनमें मौजूद सीटोमें जाति आधारित आरक्षण होता है. पहले ब्राम्हण और क्षत्रिय लाभार्थी थे, अब क्षुद्रजाती आरक्षण में लाभार्थी हैं. यानी जिस जातिनें सदिओं तक ज्ञान पर अपना अधिकार जमा रखा था वे आरक्षण से बरखास्त हुए और जिन्हें सदिओं से पाठशाला से बेदखल रखा गया था वे लाभार्थी बनें.
आइए अब जानें कि आरक्षण में सेंधमारी करनेवालों का क्या हाल हुआ. परशुराम के आश्रममें कर्णको जाति के आधार पर एडमीशन मिला था लिहाजा पकडे जानेपर उसे ऐसा श्राप दिया गया और श्राप की वजह से अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण युद्धो में वो हारा. इतिहासमें कर्ण की गणना दानवीर के रुप में होती है ना कि सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर के रुप में. द्रोणाचार्य की चोरीछिपे शिक्षा लेनेवाले एकलव्य का अंगुठा उसके हाथ से अलग किया गया ताकि वह जीवनभर गान्डिव ही न चला सके. चाणक्यनें पाटलीपुत्र में जीत के बाद चन्द्रगुप्त को ही सत्ता कि बागडोर सौंपी.
इस आरक्षण प्रथा का हमेशा से ही विरोध होता रहा. विरोध करनेवाले प्रायः वो ही लोग थे जिन्हें आश्रमोंमें एडमिशन नहीं मिलता था. लेकिन विरोध कभी आरक्षण को रद्द नहीं करवा पाया.
लिहाजा, हमें आरक्षण को सहजता से स्वीकार करना चाहिए.
6 comments:
आप का सुझाव गौरतलब है।
अरे यार ये तो सच है कि प्राचीन काल मे भी रिज़र्वेशन का फंडा चला आ रहाहै लेकिन आज के परिवेश में ये गलत है क्यों कि आजकल जनसंख्या बढ़ गई है दूसरा अब हमें जंगलों में पढ़ने नहीं जाना पढ़ता तीसरा अब उनके जितने आदर्श बचे नहीं रह गये कि दुश्मनो को भी आप कह कर संबोधित करें, आज के वक्त में सब बराबर है तो इसलिए रिजर्वेशन नहीं चाहिए
baat me dam hai. narayan narayan
हिंदी भाषा को इन्टरनेट जगत मे लोकप्रिय करने के लिए आपका साधुवाद |
बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…मेरे ब्लोग पर आपका स्वागत है।आपके भाव दिल में उतर गए। बहुत अच्छा लिखा है बधाई।
Post a Comment