1000 और ₹500 की करेंसी बैन होने के बाद अब लोग बड़ी संख्या में अपना बकाया टैक्स भरने के लिए महानगर पालिका ऑफिस में पहुंच रहे हैं. चाहे प्रोपर्टी टैक्स हो या फिर वोटर टैक्स या फिर कोइ अन्य टैक्स.
महाराष्ट्र की अलग-अलग महानगरपालिकाओने पहले ही दिन 100 करोड़ रुपए का बकाया टैक्स वसूल किया हैं. या कहलों लोगो ने खुदसे भर दिए है. वही दूसरी ओर सूरत महानगर पालिका मे लोगो ने 37.50 करोड रुपए बतौर बकाया टैक्स भर दिए हैं.
दरअसल लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि अपनी पुरानी करेंसी का निपटारा कैसे करे. ऐसे में यह तमाम लोग महानगर पालिका ऑफिस में पहुंच कर अपना पैसा जमा करा रहे हैं. पालिका ओफिसीस भी बेजिजक पुराने नोट स्वीकार कर रहे है.
इसका सीधा मतलब यह है कि लोगो के पास पैसे तो थे लेकिन वह भर नहीं रहे थे. बताओ अब इन लोगो को क्या कहे? थेन्क्स टु मोदीजी कि उन्होंने एसा मास्टर स्ट्रोक खेला है कि एक ही झटके मे चारों खाने चित.
Latest in ---
अभी-अभी सरकारी विभाग ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र मे दो दिनो मे 340 करोड रुपए बतौर टैक्स इकट्ठा हुए है.. यह रहा विवराण.
ULB on 11/11+ 12/11=Total
BMC :3485+ 822= 4307
NMMC.1309+317= 1716
KDMC:1837+407=2244
MBMC:635+804=1149
VIRAR:446 +152=598
ULHAS:1290+418=1708 PANVEL:85+47=132
BHIVANDI:550+219=769
PMC:3620+ 547=4167
PCMC:1227+255=1582
THANE: 1150+300=1450
SANGLI:460+132=592 KOLHAPUR:289+53=342 NAGAR:337+69=406
NASHIK:951+156=1107
DHULE:415+125=540
JAL:399+108=507
MALE:101+284=385
SOLA:825+110=935
ABAD:360+82=442
NANDED:405+113=518
AKOLA:131+34=165
AMRAVATI:365+81=446
NAG:715+275=990
PARB:24+00=24
LATUR:266+46=312
C'PUR:103+44=147
DMA: 4155+2140= 6295
DMA=>all municipal councils
Total:25935+8140=34075
No comments:
Post a Comment