टैलीकोम सैक्टर के सबसे बडे विलय की
आधिकारिक घोषणा हो गई है. वोडाफोन और आईडिया ने मर्जर कर दिया है. इससे विलय से
बनने वाली नई कंपनी देश के सबसे बडी टैलीकोम कंपनी होगी. नई कंपनी मे दोनो कंपनीओ
की बराबर की हिस्सेदारी होगी. इस मर्जर के बाद टैलीकोम सैक्टर में भारत मे करीब 5
बड़े खिलाड़ी बचे हैं.
विलय से क्या होगा?
·
इन दोनो कंपनियों के एक होने से
कुल ग्राहको की संख्या 40 करोड़ होगी.
·
बाजार का 41 फीसदी हिस्सा नई
कंपनी के पास.
·
भारत के 35 फीसदी ग्राहक इस नई
कंपनी के पास होंगे.
·
इस मर्जर के बाद जम्मू-कश्मीर को
छोडकर देश के हर राज्य मे यह नई कंपनी पहले क्रम या दूसरे क्रम की टैलीकोम कंपनी
होगी.
कैसे बनेगी नई कंपनी?
·
फिलहाल आईडिया कंपनी मे प्रमोटर
की हिस्सेदारी 26 फीसदी है जबकि वोडाफोन कंपनी मे प्रमोटर की हिस्सेदारी 45.1
फीसदी है.
·
नए एग्रीमेन्ट के तहत दोनो
कंपनियों के प्रमोटर की हिस्सेदारी बराबर होगी.
·
नई कंपनी के बोर्ड मे समान नंबर
के यानी 6-6 निदेशक वोडाफोन और आईडिया कंपनी के होंगे. जबकि 6 निदेशक स्वतंत्र
होंगे.
·
कुमार मंगलम बिडला नई कंपनी के
चेअरमैन होंगे.
·
नई कंपनी में वोडाफोन का सी.एफ.ओ
होगा.
·
3500 करोड़ रुपए की लगात से आइडिया
वोडाफोन के 9 फीसदी शेअर खरीदेगा.
·
नई कंपनी मे सीओओ और सीएफओ संयुक्त
रूप से चुने जाएंगे.
कब तक बन जाएगी नई कंपनी?
·
साल 2018 मे इस विलय की
प्रक्रिया पूरी होगी.
ग्राहको को क्या फायदा मिलेगा?
·
कंपनी का दावा है कि इस एग्रीमेन्ट
से वो डिजिटल इंडिया के नए चैंम्पियन होंगे.
·
4 जी प्लस और 5 जी की स्पीड अन्य
कंपनीओ से बहेतर होगी.
·
ग्राहकों का बिल कम हो सकता है.
सबसे बड़ा सवाल - कर्मचारियों का क्या
होगा?
·
आईडिया वर्ष 1995-96 से टैलीकोम
सेक्टर में काम कर रही है.
·
आईडिया मे फिलहाल 10 हजार
कर्मचारी और लाखों वैन्डर कार्यरत है.
·
वोडाफोन भारत मे टैलीकोम सेक्टर
की सबसे बडे एफडीआय की कंपनी है.
·
वोडाफोन में करीब 10 हजार
कर्मचारी है.
·
सवाल यह है इन कर्मचारियों की
नौकरी बचेगी या नहीं?
YouTube Link
https://youtu.be/I-OYhiT4inw
YouTube Link
https://youtu.be/I-OYhiT4inw
No comments:
Post a Comment